डेस्क। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार आज धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का महत्व पौराणिक काल से अब तक हैं इस दिन की परंपरा को बड़े ही नियमों के साथ मनाया जाता है। Rakshabandhan पर बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। बहन से राखी (Rakhi) बंधवाकर भाई यह प्रतिज्ञा लेता है कि वह जीवन भर हर कठिन से कठिन परिस्थिति में बहन की रक्षा करेगा।
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने पेश किए सबूत, चुनाव आयोग पर फिर लगाए धांधली के आरोप
रक्षाबंधन (Rakshabandhan) को लेकर कई मान्यताएं और परंपराएं प्राचीन काल से प्रचलित हो रही हैं जिनका वर्णन रामायण (Ramayana) और महाभारत के समय के दौरान से मिलता है। क्या आपने सोचा हैं आखिर राखी (Rakhi) बंधवाते समय नारियल (coconut) क्यों रखना चाहिए? इसे लेकर मान्यता है कि भाई को खाली हाथ राखी नहीं बंधवानी चाहिए। राखी बंधवाते समय उसका हाथ हरा-भरा रहना चाहिए, जिससे की भाई के हाथ में सदैव मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास रहे। इसलिए आज भी इस नारियल रखने की मान्यता का पालन किया जाता है।

हालांकि इस दौरान गीले नारियल (coconut) को रखना चाहिए सूखा नारियल सही नहीं होता है और मिठाई रखना भी नहीं। नियमों का पालन करने से भाई की तरक्की होगी और फिर कभी भी धन की कमी नहीं होगी। अगर आपके 2-3 भाई है तो उनको राखी बांधते समय आप बारी-बारी से नारियल को भाईयों के हाथ में रख सकते हैं।
अगर भाई की शादी हो चुकी है तो राखी (Rakhi) बांधते समय भाई के हाथ में पानी वाला नारियल (coconut) रखें और भाभी को सूखा नारियल क्योंकि कहा जाता हैं इससे भाभी की झोली भरी रहती है। राखी (Rakhi) बंधवाने के दौरान नारियल (coconut) न हो तो कुछ रुपये रखकर भी राखी बांध सकते हैं लेकिन फल या मिठाई जैसी चीजें भाई के हाथ में न रखें।