जल्द बदल जाएगा WhatsApp, iPhone यूजर्स को मिलेगा Liquid Glass डिजाइन

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp आज देश-विदेश के करोड़ों यूजर्स के बीच एक एक जरूरी और लोकप्रिय एप्प बन चुका है। कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए बार-बार नए फीचर्स और अपडेट्स लेकर आती रहती है। अब WhatsApp एक बड़े विज़ुअल बदलाव की तैयारी में नजर आ रहा है, खासकर iOS यूजर्स के लिए।

इसे भी पढ़ें-6,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y400 5G; जानें प्राइस

ताजा Beta अपडेट से साफ पता चलता है कि कंपनी iOS 26 के साथ एप्पल के नए Liquid Glass डिज़ाइन को अपनाने की योजना बना रही है। इसका मतलब यह है कि WhatsApp के इंटरफेस में Liquid Glass स्टाइल देखने को मिल सकता है, जो ऐप के लुक को पूरी तरह से नया अंदाज़ देगा। आपको बता दें Liquid Glass स्टाइल Apple यूजर्स को नया इंटरफेस देगा, जिसमें लाइट रिफ्लेक्शन, ट्रांसलूसेंट (पारदर्शी) लेयर्स और रिफ्रैक्शन जैसे प्रभाव शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि जब यूजर iPhone पर WhatsApp खोलेंगे, तो उसका इंटरफेस कांच जैसी पारदर्शिता में दिखाई देगा। बैकग्राउंड, बैटन और मेन्यू उपयोगकर्ता की गतिविधि और रोशनी के अनुसार बदलते नजर आएंगे, जिससे अनुभव अधिक इंटुइटिव और सहज होगा। नए इंटरफेस के साथ WhatsApp के डिज़ाइन में वह बदलाव दिखाई देंगे जो यूज़र-फ्रेंडली नेविगेशन और क्लीन, मॉडर्न एस्थेटिक पर केंद्रित होंगे। ट्रांसलूसेंट पैनल्स, ड्यूएल-टोन कलर स्कीम और loosely-lit components भी हैं।

इसके अलावा, इंटरफेस में ऐनिमेशन और ट्रांज़िशन भी स्मूथ होंगे ताकि ऐप इस्तेमाल करते समय डिस्ट्रक्शन कम हो और यूजर को एक अच्छा अनुभव प्राप्त हो। कुल मिलाकर, Apple की Liquid Glass डिज़ाइन फिलॉसफी WhatsApp के नए वर्ज़न को एकदम नए रूप में पेश करेगी। विस्तृत फीचर और रोलआउट तिथियाँ कम्पनी की आधिकारिक घोषणाओं पर निर्भर होंगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में यह नया इंटरफेस iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

Tecno Pova Slim 5G की थिकनेस महज 5.95mm है और इसका वजन 156 ग्राम है। फोन में 6.78-इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4,500 nits है और उसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन भी दी गई है। बता दें Apple अपने iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करेगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *