Volvo XC60 facelift लॉन्च, नए लुक के साथ हैं कमाल के फीचर्स

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में वोल्‍वो निर्माता (Volvo manufacturer) की ओर से आज नई एसयूवी लॉन्‍च कर दी गई है। यह एसयूवी Volvo XC60 का दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है। इसमें कई बदलाव किये गए हैं जिसके बाद अब यह पहले से ज्‍यादा प्रीमियम हो गई है। 2025 Volvo XC60 facelift को भारतीय बाजार में 71.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें-लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट

Volvo XC60 के फेसलिफ्ट वर्जन में मौजूदा वर्जन का ही पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसके साथ ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीक मिलती है। एसयूवी को इंजन से 250 हॉर्स पावर और 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे सिर्फ 6.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड में चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इस एसयूवी में पेट्रोल टैंक की क्षमता 71 लीटर की है।

बात करें 2025 Volvo XC60 facelift के इंटीरियर की तो इसमें काफी बदलाव किया गया है। पहले से बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए इसमें फ्रीस्टैंडिंग 11.2-इंच टचस्क्रीन दिया गया है। बेहतर ऑडियो के लिए 15 स्पीकर वाला 1410W-बोवर्स और विल्किंस सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, डैशबोर्ड में वुड इनलेज, मसाजिंग फ्रंट सीटें और नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है।

2025 Volvo XC60 facelift में यात्रियों की सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है और इसके लिए इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ADAS सूट के क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट विद ऑटोब्रेक, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन व पायलट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही मल्टीपल एयरबैग और EBD के साथ ABS जैसी सुविधाएं मिलती है। इसे ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, क्रिस्टल व्हाइट, ब्राइट डस्क और वेपर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ-साथ दो नए कलर फॉरेस्ट लेक और मलबेरी रेड में पेश किया गया है। इसमें दिए जाने वाले प्लेटिनम ग्रे को बंद कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *