लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट

Shweta Media
3 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप Vivo सीरीज के फैन हैं तो आपके लिए एक दमदार फोन मार्केट में आ गया है। कंपनी ने Vivo T4 सीरीज के तहत नया Vivo T4R 5G लांच कर दिया है। Vivo T4R कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसमें 6.77 इंच फुलएचडी + 120 हर्ट्ज़ AMOLED कर्ल्ड डिस्प्ले दी गई है। नए वीवो टीआर में और क्या-क्या फीचर्स है वो आपको बताते हैं।

इसे भी पढ़ें-खुलते ही शेयर बाजार में हाहाकार, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर

वीवो के इस सबसे पतले फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में12GB तक रैम दी गयी है। इसके साथ ही नए वीवो स्मार्टफोन में 12GB तक वर्चुअल रैम भी दी गई है। कंपनी के अनुसार जो स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का है उसकी कीमत 21,499 रुपये है और टॉप-एंड 12 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट वाले फोन की कीमत 23,499 रुपये रखी गयी है। इस फ़ोन को आर्कटिक व्हाइट और द्विलाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है।

कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले (quad-curved display) वाला सबसे पतला 5G फोन है। इस डिवाइस की मोटाई भी सिर्फ 7.39mm है और इसमें आपको पावरफुल मीडियाटेक 7400 चिपसेट मिल रहा है। फोन में खास डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। बात करें अगर इस फोन के कैमरा की तो सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।

वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग की बात करें तो यह डिवाइस IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ लांच किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 5,700mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। यह फोन 5 अगस्त से Vivo India की वेबसाइट, Flipkart, और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फ़ोन के लांच ऑफर के तहत HDFC और Axis Bank कार्ड पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट आपको मिल जाएगा या फिर ₹2,000 का एक्सचेंज बोनस आपको दिया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *