टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप बजट में एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन (smartphone) खरीदना चाहते हैं, तो फिर Vivo आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आ गया है। चाइनीज टेक कंपनी (Chinese tech company) ने आज अपने Y सीरीज में एक नया मॉडल आज भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo का ये नया मॉडल Vivo Y400 5G बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है।
इसे भी पढ़ें-लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट
भारत में इस बजट फ्रेंडली Vivo Y400 5G का प्रो मॉडल पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Vivo Y400 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है और इसके साथ यह लेटेस्ट स्मार्टफोन क्वालकॉम के दमदार स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट से लैस है। वीवो के इस शानदार फोन का प्राइस सिर्फ 21,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB + 128GB वेरिएंट मिलता है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन में पेश किया है।

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 7 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत कई चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होने वाली है। Vivo Y400 5G के कैमरे कि बात करें तो बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है; जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में आपको 6.67 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स तक है। इसके साथ ही फोन में आपको एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 भी मिल रहा है।