एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा 27 जुलाई को दी थी, वो अब अपने सही और गलत जवाब को आंसर की (answer key) से चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट
आपको बता दें यूपीपीएससी (UPPSC) की इस भर्ती परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार बैठते हैं। इस साल भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और अब सभी को बेसब्री से उत्तर कुंजी (answer key) का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आसानी से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तरकुंजी में प्रत्येक सही उत्तर को हाईलाइट कर आयताकार बॉक्स में अंडरलाइन किया गया है।
ऐसे देखें आंसर की :
आंसर की देखने के लिए सबसे पहले यूपीपीएससी वेबसाइट पर जाएं। यहाँ होमपेज पर “RO/ARO Answer Key 2025” के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, उसे डाउनलोड करें और इस आंसर की (answer key) से परीक्षा में दिए गए अपने उत्तरों से मिलान करें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कितने सवाल आपने सही किए और कितने अंक मिलने की उम्मीद है।

अगर किसी उम्मीदवार (candidate) को लगता है कि किसी सवाल का उत्तर गलत है या आंसर-की में कोई गलती है, तो वह 4 अगस्त 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकता है। आयोग ने इसके लिए एक विंडो खोल दी है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार प्रमाण सहित आपत्ति भेज सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको उस प्रश्न के सही उत्तर से संबंधित ठोस सबूत देना होगा, जैसे कि किसी मान्य पुस्तक या सरकारी दस्तावेज से प्रमाण। आपत्ति (objection) के लिए प्रश्न संख्या, सही उत्तर विकल्प और प्रमाण सहित निर्धारित प्रारूप में जानकारी देनी होगी।