आज से बदल गए UPI के नियम, अकाउंट बैलेंस चेक करने पर लगी लिमिट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप रेगुलर PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज से आपका UPI इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा बदल सकता है। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI सिस्टम पर एक्स्ट्रा लोड को कम करने कुछ बदलाव कर दिए गए हैं जिससे अब UPI पेमेंट्स और भी तेजी से काम करेगा। अब ऑटो-पेमेंट सिस्टम व्यस्त समय के अलावा भी काम करेगा।

इसे भी पढ़ें-लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट

अगर आप बार-बार अपने अकॉउंट का बैलेंस चेक करते रहते हैं तो आपको बता दें अब इसे सीमित कर दिया गया है। जिसके अनुसार अब आप UPI ऐप पर सिर्फ 50 बार ही अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। हालांकि इसमें सिर्फ वो बैलेंस रिक्वेस्ट शामिल होते हैं जो आप सीधे तौर पर करते हैं और यह कैलकुलेशन 24 घंटे की अवधि में की जाती है। इसके अलावा UPI ऐप्स अब बैकग्राउंड में अपने आप बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं।

अब UPI के जरिए अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की लिस्ट देखने के लिए हर यूजर के पास अब हर दिन 25 बार की लिमिट होगी। हालाँकि आप ऐसा तभी कर पाएंगे जब आप ऐप में अपना बैंक सेलेक्ट करेंगे। हर ऑटो-डेबिट के लिए सिस्टम अब केवल एक मेन ट्राई और तीन रिट्राई की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि किसी मैंडेट से जुड़े पेमेंट को पूरा करने के लिए आपको कुल चार मौके मिलेंगे। यह नया नियम किसी पेमेंट के बार-बार फेल होने पर नेटवर्क पर दबाव को रोकने के लिए है।

UPI का ऑटो-पेमेंट सिस्टम (auto-payment system) जो OTT सब्सक्रिप्शन या EMI जैसे पेमेंट्स को संभालता है अब केवल नॉन-पीक टाइम में ही काम करेगा। विस्तृत रूप से इसे समझें तो व्यस्त समय में सिस्टम को ज्यादा लोड से बचाने के लिए अब इसके द्वारा सुबह 10 बजे से पहले या रात 9:30 बजे के बाद ही पेमेंट किया जा सकेगा।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *