मुंबई। आज पूरे देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में स्टार्स भी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। टीवी स्टार्स (TV stars) पर आजादी के जश्न का ऐसा खुमार चढ़ा कि किसी ने ये जश्न सेट पर मनाया, तो किसी ने फैमिली के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया। टीवी की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न शो के सेट पर अनोखे अंदाज में मनाया।
इसे भी पढ़ें-The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर नाराज हो गए सीएम साहब !
एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने इस दौरान पालतू कुत्तों का भी खूब लाड-प्यार लडाया। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं। हमारे समुदाय के जानवरों को भी यहां रहने का उतना ही अधिकार है जितना हमें ये देश सिर्फ हमारा नहीं इन बेज़ुबान बच्चों का भी है।’
आपको बता दें कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में दिल्ली की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए आदेश की भी आलोचना की थी। एक तरह से कहा जाए तो कुत्तों को हक दिलाने के लिए रुपाली गांगुली ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत आज रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अनुपमा के सेट पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न जानवरो के साथ मनाया है। हालांकि रुपाली गांगुली ने फैंस के साथ इस मोमेंट की कुछ तस्वीरें शेयर भी की हैं। इन तस्वीरों में फैंस देख सकते हैं कि रुपाली गांगुली अनुपमा के सेट के आसपास घूमने वाले कुत्तों पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। रुपाली गांगुली कुत्तों के साथ तिरंगे को भी सेल्यूट कर रही है।

इसके अलावा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न डॉगी के एनजीओ में जाकर मनाया। इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘इस 15 अगस्त पर, जब हम अपनी आज़ादी का जश्न मना रहे हैं, तो आइए हम उनकी आज़ादी का भी संकल्प लें… जीने, सुरक्षित रहने और देखभाल पाने का अधिकार.. आइए हम उन लोगों के साथ खड़े हों जो हमें हर दिन बिना शर्त प्यार देते हैं..’
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Actress Kashmira Shah) ने अपने जुड़वां बेटों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर फोटोज शेयर की. जिसमें उन्होंने तिरंगा भी लिया हुआ। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं..’