Greater Noida में दर्दनाक हादसा, 13वीं मंजिल से कूदकर मां-बेटे ने दी जान, वजह आई सामने

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा (greater Noida) में ऐस सिटी सोसाइटी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक महिला और उसके 11 साल के बच्ची ने 13वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान साक्षी चावला (37) और उनके बेटे दक्ष चावला (11) के रूप में हुई है। दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के निवासी थे।

इसे भी पढ़ें-Nikki Murder Case में आरोपी पति के इस एक पोस्ट ने मचाई सनसनी, चौंके लोग

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में एक महिला और उसके 11 साल के बेटे ने 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें दोनों ने दुनिया छोड़ने की इच्छा जताई है। पुलिस के अनुसार, परिवार काफी समय से मानसिक तनाव में था। मृतक बच्चा दक्ष मानसिक रूप से बीमार था, जिसके कारण परिवार पर काफी दबाव था।

Greater Noida Suicide:इसलिए महिला ने उठाया खौफनाक कदम-

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल है। मृतक साक्षी चावला और उसके बेटे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मां तनाव में थी। यही वजह रही कि दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस परिवार के साथ हुई इस त्रासदी को लेकर गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मामले की जाँच में जुटी है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *