ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि आज, क्या इस बार बढ़ेगी समय सीमा? जानें यहां

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पुष्टि की है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि आज, 15 सितंबर, 2025 से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही, आयकर विभाग ने उस फर्जी रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है। आयकर विभाग का कहना है कि इन फर्जी खबरों पर भरोसा न करें, बल्कि आयकर विभाग के आधिकारिक X हैंडल पर भरोसा करें।

इसे भी पढ़ें-Global Market: गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

आज गैर-ऑडिट करदाताओं को किसी भी जुर्माने से बचने के लिए अपना ITR दाखिल करना होगा। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2025 से 45 दिन बढ़ाकर 15 सितंबर, 2025 कर दी थी।

हालांकि उन करदाताओं के लिए यह समय सीमा नहीं बढ़ाई गई है जिनके खातों का ऑडिट होना ज़रूरी है, जैसे कि कंपनियां, प्रोपराइटरशिप और किसी फर्म में कार्यरत साझेदार। उन्हें आकलन वर्ष 2025-26 के लिए 31 अक्टूबर, 2025 तक आईटीआर दाखिल करना होगा। इससे पहले ऑडिट रिपोर्ट 30 सितंबर, 2025 तक जमा करनी होती थी। अभी तक आयकर विभाग ने इस समय सीमा में किसी विस्तार की घोषणा नहीं की है। गैर-ऑडिट करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि आज हो सकती है, लेकिन अगर वे किसी कारणवश इससे चूक जाते हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं है। आयकर विभाग ने ऐसे करदाताओं को राहत देते हुए ई-फाइलिंग पोर्टल पर विलंब क्षमा का विकल्प सक्रिय कर दिया है।

कई बार लोग आपातकालीन परिस्थितियों जैसे अस्पताल में भर्ती होने, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या किसी अन्य गंभीर कारण से समय पर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बिना किसी जुर्माने या दंड के विलंब से रिटर्न दाखिल करने का विकल्प दिया गया है। ऐसे मामलों में, आवेदक को पहले विलंब क्षमा के लिए अपील करनी होगी और यदि अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो कोई जुर्माना नहीं देना होगा। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पर्याप्त साक्ष्य भी प्रस्तुत करने होंगे। यदि आपके पास साक्ष्य हैं, तो आप आकलन वर्ष के अंत तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *