Nikki Murder Case में आरोपी पति के इस एक पोस्ट ने मचाई सनसनी, चौंके लोग

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला Nikki Murder Case सामने आया है। यहां हैवान पति ने दहेज के लिए अपने मासूम बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। यह घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव की है। यहां स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद, पति और ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। वो लगातार दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई कर उसे आग के हवाले कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-Cheteshwar Pujara: टीम में वापसी की आस लगाए भारतीय दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है, जिसकी शादी दिसंबर 2016 में कसाना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन नाम के व्यक्ति से हुई थी। निक्की की हर कोई स्तब्ध है। हैरानी की बात यह है कि महिला की नृशंस हत्या के मामले में 7 साल के बच्चे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्चे का कहना है कि पिता ने मां को लाइटर से जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दरअसल मृतका निक्की और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। कंचन की शादी रोहित से और निक्की की शादी विपिन से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। निक्की के ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये दहेज में देने का दबाव बना रहे थे। शादी में एक स्कॉर्पियो कार-बुलेट के साथ-साथ कई अन्य सामान भी दिया था। इसके बावजूद, ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। पंचायत के जरिए कई बार समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वाले उन पर दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। मृतका की बहन कंचन ने बताया है कि 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवार वालों ने उसे बुरी तरह पीटा था।

शनिवार की देर रात 1 बजे, आरोपी पति विपिन ने एक भावपूर्ण गाने के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उसमें उसने लिखा, “तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की।” अंत में उसने कहा, “मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है तेरे जाने के बाद।” एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, निक्की और विपिन को एक वीडियो में मुस्कुराते हुए देखा गया। उनके साथ बैठा उनका बेटा भी खुश नजर आ रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “मैं बर्बाद हो गया। मेरे पास अब कुछ भी नहीं बचा।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *