एंटरटेनमेंट डेस्क। रक्षाबंधन के मौके पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फेमस शो The Great Indian Kapil Show में काफी कुछ खास होने वाला है। इस रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के संग पहुंचेंगी तो वहीं हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें-खौफनाक वेब सीरीज ‘अंधेरा’ की रिलीज डेट आउट, जानें OTT पर कब होगी स्ट्रीम
बता दें कि इस शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन करने वाले सुनील ग्रोवर ने हाल ही में शो का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो (promo) में दिखाया गया है कि भाई-बहनों की ढेर सारी मस्ती और मोक-झोंक देखने को मिल रही है। शिल्पा शेट्टी प्रोमो में कपिल शर्मा के वजन का मजाक उड़ाती दिखती हैं, जिस पर कॉमेडियन कहते हैं कि आप से ही सीखा है।
प्रोमो में दिखाया गया है कपिल (Kapil Sharma) शिल्पा से पूछते हैं कि क्या शमिता आपसे सारी बातें शेयर करती हैं। जवाब में शिल्पा कहती हैं,’वो सिर्फ बॉयफ्रेंड वाली बातें छिपाती है।’ शमिता जवाब में कहती हैं कि अब कुछ नहीं छिपातीं, इस पर शिल्पा कहती हैं,’ऐसा इसलिए है क्योंकि वो अब सिंगल हैं।’ कपिल इस पर कहते हैं कि शमिता आप अभी सिंगल हैं, वैसे यू लाइक मैन ना। शमिता इसके जवाब में कहती हैं- ऑफकोर्स।

दूसरी तरफ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लिए हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) बड़ी सी राखी लेकर आती हैं। कपिल पूछते हैं-ये क्या है, साकिब जवाब में कहते हैं -राखी। हुमा कहती हैं कि इसे कोई मिल जाए फ्लर्ट करने लगता है, शर्म आती है की नहीं आती है। इस पर कपिल जवाब देते हैं कि तुम इतनी बड़ी हो गई भाई के साथ घूमती रहती हो-तुम्हें शर्म आती है या नहीं। कपिल आगे कहते हैं कि शिल्पा और शमिता अलग-अलग रहते हैं और हुमा-साकिब एक साथ रहते हैं।