रक्षाबंधन पर 6 फिल्मों में हुआ क्लैश, इस मूवी ने की जमकर कमाई

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। रक्षाबंधन (rakshabandhan) का दिन एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहद अहम रहा है। कल बॉक्स ऑफिस (box office) पर 6 फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। रक्षाबंधन की छुट्टी के मौके पर कमाई के मामले में एक फिल्म ने बाजी मारी है और सबसे अधिक कमाई करके दिखाई है।

इसे भी पढ़ें-एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की निर्मम हत्या, सामने आया CCTV फुटेज

सिनेमाघरों में सैयारा, महावतार नरसिम्हा (mahawtar narsimha), सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, अंदाज 2 और उदयपुर फाइल्स जैसी फिल्में जारी हैं। बॉक्स ऑफिस (box office) पर हर एक फिल्म में धमाकेदार कलेक्शन की होड़ मची हुई है। इन फिल्मों में से महावतार नरसिम्हा ने रक्षाबंधन के दिन कमाई करने के लिए रक्षाबंधन की छुट्टी का पूरा फायदा उठाया है।

इन 6 फिल्मों की कमाई के आंकड़ों की जानकारी सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर हम आपको दे रहे है। ऐसे में रक्षा बंधन पर बॉक्स ऑफिस (box office ) क्लैश में साउथ की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा (mahavatar narsimha) ने सबसे अधिक कमाई करके दिखाई है। इसके अलावा अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के लिए भी ये दिन खास रहा है। वहीं इस साल की बड़ी हिट सैयारा रक्षा बंधन के मौके पर अधिक कलेक्शन करने में पिछड़ गई है।

रक्षाबंधन (rakshabandhan) के मौके पर विजय राज स्टारर उदयपुर फाइल्स (udaipur files) और डायरेक्टर सुनील दर्शन की अंदाज 2 जैसी मूवीज को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। लेकिन पहले दो दिन में ही इन मूवीज की बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हालत हो गई है और अब तक ये दोनों एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि लेटेस्ट रिलीज का बेहद बुरा हाल है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *