एंटरटेनमेंट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बायोपिक “अजेय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी” ने रिलीज़ के बाद से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। “अजेय” का क्रेज सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। मुरादाबाद और वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ देखी गई।
इसे भी पढ़ें-Kalki 2898 ‘एडी’ के सीक्वल से इस टॉप एक्ट्रेस का कटा पत्ता, मेकर्स ने किया कंफर्म
Ajey को लेकर दर्शकों का उत्साह इतना ज़्यादा था कि सिनेमाहॉल “जय श्री राम” और “योगी-योगी” के नारों से गूंज उठे। युवा, छात्र और समाजसेवी अपने परिवारों के साथ विशेष उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। अजेय को जॉली एलएलबी 3 और निशानाची से कड़ी टक्कर मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म न केवल सीएम योगी के जीवन की प्रेरक यात्रा को उजागर करती है, बल्कि आज के समाज के नैतिक मूल्यों को भी दर्शाती है।

दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह फिल्म बेहद शानदार है और इसे पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए। यह फिल्म एक बहुत ही अच्छा संदेश देती है कि कैसे एक साधारण व्यक्ति अपने रिश्तों और सुख-सुविधाओं को त्यागकर योगी का मार्ग चुनता है। आज वह पूरे प्रदेश की सेवा में लगा हुआ है।” फिल्म रिलीज होने के बाद मध्यप्रदेश में हिंदू संगठनों ने सरकार के सामने अपनी मांग रख दी है। हिंदू संगठनों की मांग है कि प्रदेश में ये फिल्म टैक्स फ्री की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरी कैबिनेट के साथ से फिल्म देखें, ताकि जनता में संदेश जाए की योगी आदित्यनाथ का जीवन क्या है।
पहले दिन इतनी हुई कमाई:
हालांकि अजय की फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन फिल्म के प्रदर्शन पर नज़र रखने वाली वेबसाइट, इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के अनुसार, अजय ने पहले दिन केवल 20 लाख रुपये का ही कारोबार कर पाई। हालांकि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई करेगी ये तो वक्त बताएगा।
रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित, इस फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और सह-निर्माता श्रीकांत पगडाला हैं। इसमें अनंत जोशी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत भी हैं। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है।