The Bengal Files: ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा, रोका इवेंट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मचे हंगामे को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (director Vivek Agnihotri) इस मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कहते हुए इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर ये तानाशाही नहीं है तो और क्या है।

इसे भी पढ़ें-The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर नाराज हो गए सीएम साहब !

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (director Vivek Agnihotri) ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में रुकावट डाली गई और ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया। हम The Bengal Files का ट्रेलर न दिखा पाएं इसके लिए पुलिस आई थी। बंगाल में कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आगे निर्देशक (director Vivek Agnihotri) ने कहा कि पहले थिएटर्स वाले सबकुछ तय होने के बाद The Bengal Files ट्रेलर लॉन्च इवेंट (trailer launch event) को कैंसिल कर देते हैं। उसके बाद जब सब कुछ पहले से ही मजूरी होने के बाद हम इस प्राइवेट होटल में अपने ट्रेलर को लॉन्च करने को तैयार होते हैं, तो बीच इवेंट में इस तरह की हरकत की जाती है। अब आखिरी समय में होटल वाले कहते हैं कि उन्हें कुछ निर्देश मिले हैं कि हम ट्रेलर नहीं चला सकते। आप लोग देख सकते हैं कि क्या हो रहा है, ऐसा लगता है कि भारत में दो संविधान हैं, एक भारतीय संविधान और एक विशेष संविधान जो यहां चलता है। इसलिए ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म जरूरी है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री (director Vivek Agnihotri) की अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अनुपम खेर महात्मा गांधी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशीऔर दर्शन कुमार जैसे दमदार कलाकार भी अलग-अलग भूमिका में हैं। 6 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में आने वाली इस मूवी में बंगाल के विभाजन के पहले हुए नरसंहार को दिखाया गया है, जो रूह कपा देने वाला है। इतना ही नहीं, कोलकाता में ट्रेलर रिलीज के दौरान हंगामा भी हुआ है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *