एंटरटेनमेंट डेस्क। अगर आप रोमांस के साथ वायलेंस से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एक फिल्म का टीजर आज रिलीज हो गया है। फिल्म ‘Thama’ का टीजर प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
इसे भी पढ़ें-‘गदर 3’ से Sunny Deol फिर उड़ाएंगे गर्दा, क्या सकीना का कटेगा पत्ता?
दरअसल मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए जाना जाता है। ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के बाद अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म आ रही है ‘थामा’, जिसका टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
टीजर (Thama) की शुरुआत घने जंगल से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘क्या तुम मेरे बिना रह पाओगे? 100 साल तक?’ और इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, ‘100 साल की बात भूल जाओ, एक पल के लिए भी नहीं।’ इस डायलॉग के बाद कहानी एक भयानक मोड़ ले लेती है।

आयुष्मान और रश्मिका की प्रेम कहानी के बीच टीजर में डरावने और रोमांचकारी सीन हैं। आयुष्मान को जानवरों और खतरनाक ताकतों से लड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें मलाइका अरोड़ा के डांस की भी झलक देखने को मिलती है। वहीं, वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के ‘प्रह्लाद चा’ यानी फैजल मलिक भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और परेश रावल जैसे कलाकारों ने भी इस फिल्म में काम किया है।
टीजर के अंत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डरावने लुक में नजर आते हैं और कहते हैं, “पिछले 75 सालों में मैंने कोई रोमांस नहीं देखा… इसे जारी रखो।” इस झलक से साफ़ है कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर, एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। मैडॉक फिल्म्स ने इसे अपनी पहली हॉरर लव स्टोरी बताया है। जानकारी के अनुसार ‘थामा’ दिवाली के आसपास रिलीज होगी।