सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर रिलीज, दिखा एक्ट्रेस का रौद्र रूप

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की नई डेब्यू तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर जारी कर दिया गया है, जो काफी दमदार है। VFX भी जबरदस्त है, जिसकी झलक टीजर में है। मेकर्स ने हाल ही ‘जटाधारा’ (Jatdhara) का पोस्टर रिलीज किया था, जिसके बाद से लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ गई थी, और अब टीजर आने के बाद यह चरम पर पहुंचने वाली है।

इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर कपिल शर्मा के शो में होगा धमाल, आएंगी भाई-बहन की ये जोड़ियां

अब निर्माताओं ने ‘Jatdhara’ का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सोनाक्षी का रौद्र रूप दिख रहा है। टीजर में सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) आकर्षक और गंभीर अवतार में दिख रही हैं। गहने, गहरे काजल से सजी आंखें, लाल बिंदी और माथे पर तिलक उन्हें एक उग्र रूप दे रहा है। ‘जटाधारा’ में सोनाक्षी का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में सुधीर बाबू (Sudhir Babu) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में दिख रहा है सुधीर-सोनाक्षी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं।

‘जटाधारा’ एक एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्म वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी है। किरदार की बात की जाए तो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ‘जटाधारा’ में सोने के खजानों की राक्षसी रक्षक धनपिशाचिनी के रूप में नजर आएंगी। बता दें इस फिल्म से सोनाक्षी तेलुगू सिनेमा (Telugu cinema) में डेब्यू कर रही हैं।

इसके अलावा फिल्म में अभिनेता सुधीर बाबू (Sudhir Babu) भी दमदार लुक में नजर आएंगे। इस टीजर में अभिनेता का किरदार शिव भक्त के रूप में हैं। टीजर में दिख रहा है कि सुधीर बाबू गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगाए हुए हैं। इसके साथ ही वह त्रिशूल लेकर सोनाक्षी सिन्हा के किरदार से युद्ध करते नजर आ रहे हैं।

‘जटाधारा’ (Jatdhara) को वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जबरदस्त VFX और AI के अलावा खूब एक्शन, सस्पेंस और मनोरंजन का भी डोज होगा। यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। ‘जटाधारा’ का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि यह तेलुगू सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *