एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) काफी समय से अपने डेब्यू शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पर्दे पर नहीं बल्कि पर्दे के पीछे दर्शकों को मनोरंजन करते नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने अब आर्यन के डेब्यू शो का पहला लुक जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें-The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर नाराज हो गए सीएम साहब !
यह सीरीज इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शनिवार को शाहरुख खान ने एक फैन के सवाल के जवाब में यह खबर दी थी कि रविवार को शो का पहला लुक जारी किया जाएगा। अब रविवार 17 अगस्त को नेटफ्लिक्स ने आने वाले सीरीज का पहला लुक सार्वजनिक किया है, जिसमें आर्यन खान (Aryan Khan) अपने पिता शाहरुख खान के राज-शैली के लुक को फिर से जीते हुए लेकिन अपने ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। मोहब्बतें के थीम म्यूजिक के साथ शुरू होने वाले ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

आर्यन (Aryan Khan) के डेब्यू शो के इस टीजर वीडियो का ड्यूरेशन टाइम 1 मिनट 26 सेकंड का है। वीडियो की शुरुआत में ही आर्यन खान सबसे पहले अपने शो के बारे में जानकारी देते हुए दिखाई देते हैं। आर्यन अपने पिता शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ का मशहूर डायलॉग ‘एक लड़की थी दीवानी सी…’ बोलते हैं। इसी क्रम में शो की कुछ झलक भी नजर आती है, जिसमें ‘किल’ के मशहूर अभिनेता लक्ष्य लालवानी और आन्या सिंह दिखाई देते हैं। दोनों के बीच एक प्रेम कहानी को पेश किया गया है। इसके बाद बॉलीवुड फिल्मों की तरह एक्शन और ड्रामा भी दिखता है, जो यह संकेत देता है कि आर्यन खान की यह वेब सीरीज एक शुद्ध बॉलीवुड मसाला जैसी पूरी पैकेज बनने वाली है—क्योंकि यह कहानी ही बॉलीवुड की है।
आर्यन खान के शो की बात करें तो इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, साहर बंबा, मनोज पहवा, मोना सिंह, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। निर्माताओं ने अभी तक शो में शाहरुख खान की मौजूदगी के बारे में स्पष्ट विवरण नहीं दिया है। हालांकि, खबरें हैं कि सुपरस्टार Netflix के इस शो में एक खास भूमिका में दिखेंगे।