Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की मेन्स टीम का ऐलान टी20 Asia Cup 2025 के लिए कर दिया गया है। शुभमन गिल को उप-कप्तानी सौंपी गई है, जबकि सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 10 सितम्बर को निर्धारित है। सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व में टीम इंडिया ने मजबूत चयन किया है, ताकि बैटिंग हो या बॉलिंग—दोनों ही हाल में अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हों।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, ये करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के नाम साझा किए, जो विजेता बनने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह टूर्नामेंट 9 सितम्बर से भारत की मेजबानी में यूएई में शुरू हो रहा है, और टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद यह जसप्रीत बुमराह की वापसी का पहला बड़ा अवसर है। इस बार एक बड़ा नाम श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है।

भारत को टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप के ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। मुंबई में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश के कारण मीटिंग में देरी हो गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में मौजूद थे और वे समय पर बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए, लेकिन बाकी कमेटी के सदस्य और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया को वहां पहुंचने में देर हुई।

एशिया कप 2025 के लिए जब टीम की उम्मीदवार सूची घोषित हुई, तो कुछ चौंकाने वाले निर्णय भी सामने आए। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को चयन से पूरी तरह बाहर रखा गया है। आईपीएल 2025 में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली। उनकी कप्तानी में Punjab Kings फाइनल तक पहुँची थी, फिर भी वे रिजर्व प्लेयर के रूप में भी नहीं चुने गए। एशिया कप 2025 के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जयसवाल इस समय टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

ये है इंडिया टीम:

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *