आवारा कुत्तों पर Supreme Court का बड़ा फैसला, रिहा होंगे शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर देश की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है; जिसका सभी को बेसब्री से इन्तजार था। Supreme Court ने अपने पिछले आदेश में संशोधन किया है और एक नया अंतरिम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम में बंद कुत्तों छोड़ेने को कहा है। साथ ही कुत्तों को सर्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला अब पूरे देश में लागू होगा।

इसे भी पढ़ें-आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

तीन जजों, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने यह फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में बदलाव करते हुए कहा कि पकड़े गए कुत्तों को शेल्टर होम से जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। कुत्तों को नसबंदी करने के बाद उनके मूल क्षेत्रों में छोड़ा जाएगा। लेकिन रेबीज से संक्रमित या आक्रामक कुत्तों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों को खाना देने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

इसके बजाय नगर निगम (एमसीडी) हर सामुदायिक ब्लॉक में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए अलग से स्थान बनाने का निर्देश दिया गया है। कुत्तों को गोद लेने के लिए एमसीडी को आवेदन कर सकेंगे। निर्देश के अनुसार अब कुत्तों को खाना खिलाने के लिए स्थान निर्धारित स्थानों किये जायेंगे और वहीँ खाना खिलाना होगा और इस नियम को न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि पहले केवल दिल्ली-एनसीआर तक ही सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश सीमित था, लेकिन अब इसे पूरे भारत में लागू करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता जताते हुए एमसीडी और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को तुरंत कार्रवाई करने और सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर हटाने का निर्देश दिया था। अपने फैसले में कहा गया, “यह निर्णय बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।” वहीं आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल्ली में डॉग लवर्स ने जमकर विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पशु प्रेमियों ने आवारा कुत्तों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *