‘गदर 3’ से Sunny Deol फिर उड़ाएंगे गर्दा, क्या सकीना का कटेगा पत्ता?

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
4 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों काफी चर्चा में हैं, खासकर बॉर्डर 2 और रामायण को लेकर। फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी घोषणा के साथ ही उत्साह और बढ़ गया है। 2026 से 2027 के बीच सनी देओल अपनी दमदार एक्शन फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं और इसी क्रम में ‘गदर 3’ (Gadar 3) को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है।

इसे भी पढ़ें-The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर नाराज हो गए सीएम साहब !

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में Gadar 3 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही अमीषा पटेल के साथ चले आ रहे मनमुटाव को लेकर भी उन्होंने बातचीत की। निर्देशक ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमीषा पटेल के साथ उनकी रसायन संबंधों के बारे में क्या स्थिति थी और कैसे आगे बढ़ना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि क्या गदर 3 में तारा (Tara) और सकीना (Sakina) की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी, इस पर भी उनका स्पष्ट उत्तर यही रहा कि तारा और सकीना इस बार गदर की कहानी का अहम हिस्सा बने रहेंगे।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अब फैन कुछ समय और इंतजार नहीं करेंगे, क्योंकि फिल्म की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं और आने वाले दिनों में कहानी और अधिक स्पष्ट होगी। गदर के निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गदर 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। ऐसे में फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि थोड़ा इंतजार तो जरुर करना होगा। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहना है कि गदर 3 जरूर बन रही है। ‘गदर 2’ के एंड सीन के साथ ही अगली फिल्म के लिए एक बड़ा हिंट भी छोड़ा। वह खुद भी मानते हैं कि शूटिंग में समय तो लगेगा, लेकिन 20 साल नहीं।

बता दें कि गदर फिल्म के बाद गदर 2 को आने में 22 साल लग गए। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले 2 सालों में शुरू हो जाएगी। साथ ही अपडेट दिया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है। यह फिल्म तारा और बेटे की कहानी पर आधारित होगी। हालांकि, निर्देशक ने कहा कि उनके और अमीषा पटेल के बीच सब ठीक है। लेकिन जिस तरह से Gadar 3 की कहानी है। सकीना को बाद में गायब नहीं किया जाना चाहिए।

फिल्म शुरू होने पर उम्मीद जताई जा रही है कि अमीषा पटेल के बारे में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वह टीम का हिस्सा हैं। बहुत जल्द वे सनी देओल के साथ फिल्म में नजर आएंगी। दरअसल अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को बिना बताए इसका क्लाइमैक्स शूट कर लिया गया था, जिससे वे नाराज हो गईं। इसके बाद कहा गया कि सब कुछ ठीक-ठाक है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *