Stree: दस्तक देने वाली है ‘स्त्री’, थामा को लेकर बड़ा सरप्राइज तैयार; दर्शक बेताब

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म स्त्री के साथ शुरू हुआ मैडॉक का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब और भी बड़ा हो चुका है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फ्रैंचाइज़ी ने दर्शकों के बीच हॉरर के साथ हास्य के कॉम्बिनेशन को एक नया आयाम दिया और तब से यह यूनिवर्स स्त्री, स्त्री 2 (Stree 2), भेड़िया और मुंज्या के बाद अब और भी विस्तार ले रहा है।

इसे भी पढ़ें-Aryan Khan की ‘The Bads of Bollywood’ में सितारों की भरमार, खुलेगी इंडस्ट्री की पोल

दिनेश विजन ऐसे और भी कई हॉरर फिल्मों को ला रहे हैं जो ऑडियंस को हंसाने के साथ-साथ डराने का काम करेंगी। स्त्री 2 के बाद मेकर्स ने जल्द ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ की घोषणा भी की है, जिसका मूल जॉनर हॉरर कॉमेडी ही है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस बीच अपनी नई घोषणा के दौरान स्त्री फ्रैंचाइज़ी का उल्लेख कर मेकर्स ने अपने फैंस को एक साथ उत्साहित किया और दर्शकों के दिमाग को भी थोड़ा घुमाने की कोशिश की है।

थामा नामक आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म अभी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हॉरर-कॉमेडी genre वाली यह फिल्म उनके चाहने वालों के बीच बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है और दिवाली के मौके पर यह फिल्म धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले मेकर्स ने फैंस को खुश करने के लिए एक बड़ा प्रोग्राम तय किया है। जी हां, Maddock Films ने घोषणा की है कि परसों, यानि शुक्रवार को कुछ खास होने वाला है। उस शुक्रवार को स्त्री और थामा एक साथ दर्शकों के सामने दिखने वाले हैं। निर्माता दिनेश विजन ने फैंस के लिए एक सरप्राइज प्लान का खुलासा किया है, जो कुछ अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा।

हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तीन पोस्ट साझा किए हैं। पहली तस्वीर में महिला के चेहरे के साथ कैप्शन मिला है “ओ स्त्री, परसों आ रही है”। दूसरी पोस्टर पर एक धमाकेदार घोषणा के साथ लिखा है “सूर्यास्त के समय”। तीसरे पोस्टर में भी वही मेकर्स का अंदाज है, जिसमें हॉरर-कॉमेडी फिल्म के मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आ रहे हैं। इन तीनों पोस्टर्स के साथ एक समान कैप्शन दिया गया है “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा धमाका लाने वाली है।” वहीं उन्होंने लिंक भी दिया है कि बामदा फोर्ट के एमपीथिएटर में लंच के लिए ज्वाइन करें। दीवाली के मौके पर यह यूनिवर्स हमारे लिए एक Worldwide खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है।

Maddock Films ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए सूचित किया है कि परसों शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में वे दिखेंगे: स्त्री (Stree) और थामा (Thamma)। फिल्म से जुड़े पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “ओ स्त्री परसों आना”। इससे यह अंदाजा लग रहा है कि ‘स्त्री’ और ‘थामा’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए उनका आना तय है। लेकिन फैंस के लिए सरप्राइज बनाए रखते हुए मेकर्स ने यह साफ नहीं किया है कि असल में उनका क्या प्लान है। इस घोषणा के बाद से फैंस की खुशी आसमान छू रही है, क्योंकि फैंस की पसंदीदा स्त्री एक नई कहानी के साथ लौट रही है। अब यह देखना बाकी है कि परसों क्या घटनाक्रम होगा और क्या नया देखने को मिलेगा।

फैंस बोले ये बात:

थामा (Thamma) के बारे में बात करें तो इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना बनायी गयी है। यह Mercy Meddock Films के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के पहले पोस्टर ने फैंस के बीच बेचैनी बढ़ा दी है, क्योंकि यह जोड़ी पहली बार कुछ नया लेकर आ रही है। पोस्टर को देखकर फैंस इस बात पर हैरान हैं कि मेकर्स ‘स्त्री-3’ को लेकर कोई बड़ा धमाका देंगे, या फिर थामा का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। एक यूजर ने लिखा, “अरे भाई, परसों क्या होने वाला है, कोई तो बता दो।” वहीं दूसरे ने कहा, “मैं भेड़िया और वैम्पायर की लड़ाई के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।”

थामा के ट्रेलर को लेकर लोग काफी उत्साह में हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि थामा का ट्रेलर आ रहा है, मैं बेहद उत्साहित हूँ।” अब यह देखना बाकी है कि थामा के साथ स्त्री 3 का मोड़ कैसा होगा—क्या श्रद्धा कपूर थामा का ट्रेलर स्वयं लॉन्च करेंगी या कुछ और सरप्राइज मिलेगा, यह वास्तव में देखने लायक होगा। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्धिकी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

दिवाली के मौके पर मैडॉक फिल्म्स की ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। दिवाली के इस अवसर पर ब्रह्मांड की पहली क्रूर प्रेम कहानी के लिए उत्साह दर्शकों के बीच और भी बढ़ गया है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की प्रमुख भूमिका से सजी यह हॉरर- कॉमेडी- एक्शन और खून से लथपथ रोमांस का एक अनूठा मिश्रण पेश करती है, जो एक नए प्रकार के सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। दर्शक अब से ही अपने एडवांस टिकट बुकिंग के लिए बुक माय शो पर जाकर आरक्षित सीटें सुरक्षित कर सकते हैं।

इसके अलावा रजनीकांत, जिन्हे दक्षिण भारतीय सिनेमा का महानायक माना जाता है ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म “कुली” से दर्शकों के बीच जबरदस्त छाप छोड़ी है। अब उनके फैंस उनकी अगली परियोजना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रजनीकांत की अगली फिल्म “जेलर 2” की रिलीज डेट का पर्दाफाश हो गया है। खुद सुपरस्टार ने कंफर्म किया है कि यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म आगामी वर्ष बड़े पर्दे पर धमाकेदार रूप से पहुंचेगी। “जेलर 2” साल 2023 में आई फिल्म “जेलर” का सीक्वल है। इस साल 17 जनवरी को फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही उसका पहला टीजर जारी किया गया था, जिसमें रजनीकांत के शानदार एक्शन अंदाज़ की झलक देखने को मिली थी। पिछले कुछ समय से रजनीकांत इस सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं और अब उन्होंने स्वयं फिल्म की रिलीज डेट भी सार्वजनिक कर दी है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *