Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में हरियाली; निफ्टी 24,700 के पार

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मुंबई। वैश्विक बाजार में अनिश्चितताओं के कारण निवेशक काफी सतर्क हो गये हैं, वे बाजार में निवेश करने से पहले खूब जांच-पड़ताल कर रहे हैं। इस बीच भारत में स्थितियां तेजी से बदल रही हैं। यहां जीएसटी परिषद द्वारा विभिन्न सेक्टरों में दरों में कटौती के फैसले से भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले और शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में ख़रीदारी देखी गई।

इसे भी पढ़ें-Stock market: ट्रंप टैरिफ का दिखा दिखा असर, स्टॉक मार्केट का ऐसा हुआ हाल

सुबह करीब 9:38 बजे सेंसेक्स 140.72 अंक (0.17 प्रतिशत) बढ़कर 80,858.73 पर था, जबकि निफ्टी 52 अंक (0.21 प्रतिशत) बढ़कर 24,786.30 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक में मामूली 0.01 प्रतिशत बढ़त देखी गई और यह 54,079.50 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 332.05 अंक (0.58 प्रतिशत) बढ़कर 57,291.20 पर था। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 82.75 अंक (0.47 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 17,704.70 पर कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी ने जीएसटी दरों के परिणामों को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं, जिससे आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय हो सकती है। पीएल कैपिटल की तकनीकी रिसर्च उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने बताया कि सूचकांक को 24,800 के महत्वपूर्ण 50 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी ताकि व्यापक बाजारों की भागीदारी से और ऊपर की गति मिल सके।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार एक कंसोलिडेशन रेंज के भीतर मजबूती दिखा रहा है। निकट भविष्य में तकनीकी गति में सुधार और स्थिर घरेलू निवेश के चलते सकारात्मक रुझान जारी रह सकता है। चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने ने ट्रेडर्स को ‘बाय-ऑन-डिप्स’ की रणनीति अपनाने की सलाह दी है, खासकर बैंकिंग, आईटी और ऑटो जैसे प्रमुख क्षेत्रों में। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और मारुति सुजुकी रहे, जबकि आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स के रूप में सामने आए।

एशियाई बाजारों में बैंकॉक, जापान, सोल, हांगकांग और चीन भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला, जहां डॉव जोंस 350.06 अंक (0.77 प्रतिशत) बढ़कर 45,621.29 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 53.82 अंक (0.83 प्रतिशत) बढ़कर 6,502.08 पर और नैस्डैक इंडेक्स 209.97 अंक (0.98 प्रतिशत) बढ़कर 21,707.69 पर बंद हुआ।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *