Sri Lanka vs Zimbabwe: श्रीलंका-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे, मैदान में उतरते ही इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 2008 के बाद पहली बार श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेज़बानी कर रही है। श्रीलंका दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे (Sri Lanka vs Zimbabwe) दौरे पर है। वनडे सीरीज़ के पहले मैच को देखते हुए दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। ज़िम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने इस मैच में धमाकेदार वापसी की है। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है।

इसे भी पढ़ें-Inter Miami VS Orlando City: लीग्स कप के फाइनल में पहुंची इंटर मियामी, सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने किया जादू

दरअसल, भ्रष्टाचार के कारण निलंबन के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टेलर को जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला है और इसके साथ ही वह तीसरे सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ी बन गए। अब वह केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या से पीछे हैं।

टेलर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा लगाया गया साढ़े तीन साल का प्रतिबंध पूरा किया है। उन्होंने 2021 के बाद अपना पहला मैच अगस्त की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान खेला। इसके साथ ही, टेलर 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले खिलाड़ी बन गए। 39 वर्षीय टेलर का वनडे करियर शानदार रहा है। उन्होंने 205 वनडे मैचों में 11 शतकों और 39 अर्धशतकों की मदद से 6,684 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 145 रन है।

मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे को इस मैच में बड़ा झटका लगा है। कप्तान क्रेग एर्विन वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सीन विलियम्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। क्रेग एर्विन न सिर्फ कप्तान हैं, बल्कि टीम के एक अहम बल्लेबाज भी हैं। उनके बाहर होने से टीम का मध्यक्रम जरूर कमजोर हुआ है। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हरारे में खेले जा रहे पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुक्रवार को हरारे में खेले जा रहे मैच से पहले जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच कुल 64 वनडे मैच खेले गए हैं। श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। श्रीलंका ने 49 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने 12 मैच जीते हैं। तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *