South Africa vs Australia का दूसरा वनडे, कंगारुओं के लिए करो या मरो की स्थिति

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर री एरिना में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका की नजरे सीरीज जीतने पर होगी, जबकि मेहमान ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

इसे भी पढ़ें-PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

खबर लिखे जाने तक 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम जम्पा ने डी जोर्जी को अपनी गेंद पर ही उनका कैच लपककर उन्हें आउट किया। 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 90/3 रहा। हालांकि पहले वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हारने वाली दक्षिण अफ्रीका ने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा आराम दिया गया है। जबकि कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। जबकि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अज्ञेय बढ़त बनाने पर होगी।

वनडे विश्व चैंपियन टीम इस समय 50 ओवर के प्रारूप में फॉर्म में नहीं है, जहां इससे पहले उसे श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं देखने को मिला। दूसरी ओर, पहला वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम का आत्मविश्वास भरी हुई है। हालांकि, दूसरे वनडे से पहले टीम को एक झटका लगा है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रीनेलन सुब्रैयान बाहर हो गए हैं। साथ ही, टीम कगिसो रबाडा के बिना है। उनकी नजर दूसरे मैच में भी जीत हासिल करने पर है। अफ्रीका की कमान जहां एडेन मार्करम के हाथों में वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

South Africa Playing XI- एडेन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एन्गिडी, सेनुरन मुथुसामी।

Australia Playing XI- मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स केरी, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट,एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *