Sona Ram Choudhary: खामोश हुई किसानों की आवाज, कांग्रेस के दिग्गज नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

राजस्थान। राजस्थान राज्य के बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोना राम चौधरी (Sona Ram Choudhary); जो की सेवानिवृत्त हो चुके थे उनका बुधवार देर रात दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। कर्नल सोना राम कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तबीयत बिगड़ने पर उनसे मिलने गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। कर्नल सोना राम चार बार लोकसभा सांसद और एक बार विधायक रहे।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर आया लालू यादव का ऐसा बयान

सोना राम चौधरी 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव जीता और 2014 में भाजपा के टिकट पर सांसद भी बने। इसके अलावा, वह बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे। सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और राजस्थान में जाट समुदाय के एक प्रमुख नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई।

कांग्रेस नेताओं ने चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कर्नल सोना राम चौधरी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने सेना और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम साथ में सांसद और विधायक रहे।”

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद किया और उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि कर्नल सोना राम का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि सोनाराम चार बार बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद और एक बार बायतु से विधायक रहे थे। वे किसानों की मजबूत आवाज के तौर पर जाने जाते थे। उनके जैसे नेता का अब हमारे बीच नहीं रहना राजनीति में हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *