ओपनिंग डे पर सन ऑफ सरदार 2 ने की इतनी कमाई, जानें कैसी है फिल्म

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज सिनेमाघरों में अजय देवगन (Ajay Devgan) की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardar 2) रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में एक बार फिर अजय जस्सी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कई कलाकार शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?

इसे भी पढ़ें-‘सैयारा’ ने रच डाला इतिहास, इस फिल्म से चल रही कड़ी टक्कर

अब बात करते हैं फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की तो Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार सुबह 10 बजे तक फिल्म ने ग्यारह करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि यह केवल शुरुआती अनुमान हैं। ऐसे तो सच ये है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह कम है। फिलहाल पहले दिन की एडवांस बुकिंग भी ज्यादा कुछ अच्छी नहीं रही है लेकिन अजय देवगन के स्‍टारपावर की वजह से ‘Son of Sardar 2’ का पलड़ा थोड़ा भारी है।

विजय कुमार आरोड़ा के डायरेक्‍शन, अजय देवगन फिल्म्स और जियो स्‍टूडियो के बैनर तले बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की एडवांस बुकिंग उम्‍मीद से कम रही है। मेकर्स ने दर्शकों को रिझाने के लिए पहले दिन टिकट की कीमतों में 50% की छूट भी दी है फिर भी कलेक्शन का यह हाल है। बता दें पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस, जैसे देश के सबसे बड़े मल्‍टीपलेक्‍स चेन में आज लगभग 27,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। एक अन्य खबर के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardar 2) ने पहले दिन के लिए 2.03 करोड़ रुपये की ग्रॉस प्री-सेल्‍स बुकिंग की है। यह फिल्‍म करीब 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है।

इस एक्‍शन-कॉमेडी-ड्रामा की एडवांस बुकिंग कमजोर जरूर है, लेकिन इसके पास अजय देवगन का स्‍टारडम है। पिछली फिल्‍म दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही थी। फिलहाल उम्‍मीद यही है कि ‘Son of Sardar 2’ पहले दिन देश में करीबन 6.00 करोड़ रुपये से 8.00 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *