स्पोर्ट्स डेस्क। ICC ने भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) 5वें टेस्ट के बाद ताजा रैंकिंग अपडेट जारी की है। इस अपडेट के अनुसार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 12 स्थान ऊपर छलांग लगाई है। टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मेंस टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप-5 में एंट्री फिर से कर ली है जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को तगड़ा नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें-PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा को रैंकिंग में काफी फायदा मिला है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से दोनों को ही करियर की बेस्ट रेटिंग प्वाइंट्स मिले हैं। जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को 3 स्थान का नुकसान हुआ है।
सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल किया था। इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने मैच 6 रनों से जीत लिया था और सिराज को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया जिसका फायदा उन्हें ICC रैंकिंग में भी मिला है। मोहम्मद सिराज आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 674 रेटिंग के साथ 15वें नंबर पर है। उन्होंने लंबी छलांग लगाई है, वह पहले 27वें स्थान पर थे।

पांचवे टेस्ट में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 3 पायदान ऊपर छलांग लगाई है। वह टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। वह पहले 8वें नंबर पर थे और अब 792 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर आ गए हैं। जो रुट पहले 7वें स्थान पर थे, जो अब 8वें स्थान पर खिसक गए हैं। गस एटकिंसन एक स्थान ऊपर आकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप 5 सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टेस्ट में नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ही हैं।