स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड (IndiavsEng) के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 224 के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई। इसमें मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते टीम से रिलीज कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें-लांच हुआ Vivo का सबसे पतला 5G फोन, देखें फीचर्स की लिस्ट
उनकी विदाई पर सिराज (Mohammad Siraj) ने जसप्रीत बुमराह से हुई बातचीत का खुलासा किया है। सिराज ने कहा कि उन्होंने बुमराह (Jasprit Bumrah) से कहा कि जब वह पांच विकेट ले लेंगे तो किसे गले लगाएंगे। इस पर बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जवाब दिया, “मैं यहीं हूं, तू सिर्फ पांच विकेट ले ले।” एक इंटरव्यू में सिराज ने कहा कि हां जस्सी भाई को बोला था कि भैया, आप क्यों जा रहे हो, अब मैं पांच विकेट लेकर किसको गले लगाऊंगा। तो उन्होंने बोला कि, मैं हूं इधर ही। तू बस पांच विकेट ले लो। उन्होंने आगे बताया कि जिम्मेदारी मिलती है तो मैं उत्साहित हो जाता हूं। मुझे टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देना अच्छा लगता है।

सिराज (Mohammad Siraj) ने यह भी कहा कि वह अन्य गेंदबाजों से लगातार रणनीति पर बात करते रहते हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उनके अनुसार टीम वर्क और कम्युनिकेशन से प्रदर्शन में सुधार आता है। सिराज ने आगे कहा, जब जिम्मेदारी मिलती है तो मजा आता है। बॉलरों से बात करना कि क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए?
बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इस मौजूदा पांच मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स (17) को पछाड़ दिया है। सिराज इस सीरीज में अभी तक कुल 18 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान वह कुल 155.2 ओवर फेंक चुके है। इससे पहले साल 2021 में भी इंग्लैंड दौरे पर सिराज ने कुल 18 विकेट लिए थे।