मुश्किल में फंसे शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, 60 करोड़ के फ्रॉड में केस दर्ज

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की एक दशक की सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति एक बार फिर से बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा साठ करोड़ की धोखाधड़ी के चलते सुर्खियों में आ गए हैं और इसके चलते कपल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वैसे तो राज कुंद्रा (Raj Kundra) का विवादों से गहरा नाता रहता है इससे पहले भी उनका नाम पोर्नोग्राफी केस में सामने आया था, लेकिन इस बार उनके साथ पत्नी शिल्पा शेट्टी पर भी मुश्किलें आ गई है।

इसे भी पढ़ें-The Kerala Story को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर नाराज हो गए सीएम साहब !

कपल पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है और मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा पर जो धोखाधड़ी का आरोप लगा है। यह मामला शिल्पा और राज की अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील से जुड़ा हुआ है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी (Businessman Deepak Kothari) ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015-2023 के आसपास बिजनेस बढ़ाने के लिए कपल को 60.48 करोड़ रुपये दिए थे लेकिन उन्होंने इसे पर्सनल चीजों पर खर्च कर दिया।

दीपक कोठारी ने यह दावा भी किया कि वो 2015 में एक एजेंट राजेश आर्य के जरिए ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा के संपर्क में आए थे। दोनों उस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे। उस समय कंपनी में शिल्पा शेट्टी के 87 परसेंट से ज्यादा शेयर थे। वहीं उनका यह आरोप भी है कि राजेश आर्य ने कंपनी के लिए 12 परसेंट एनुअल इंटरेस्ट पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था लेकिन ज्यादा टैक्स से बचने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि वह इन पैसों को इन्वेस्टमेंट के तौर पर लगा देंगे। जिसके बाद एक बैठक हुई और इस वादे के साथ डील फाइनल हुई कि पैसा समय पर वापस कर दिया जाएगा।

उनका कहना है कि पैसे वापस लेने के लिए उनकी तरफ से बार-बार कहा गया है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद अपनी शिकायत में कोठारी ने शिल्पा (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर 2015-2023 के दौरान एक साजिश रचने का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने बिजनेस पर्पस के लिए पैसे मांगे और उन्हें पर्सनल खर्चों में लगा दिया।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *