Share Market: जीएसटी दरों में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार के कारोबारी सत्र में सकारात्मक रुख के साथ खुला, जिसमें जीएसटी दरों में कटौती की वजह से बाजार में तेजी आई। आज सुबह 9:25 बजे, सेंसेक्स 557 अंक (0.69 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 81,126 पर और निफ्टी 150 अंक (0.61 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 24,865 पर था। यह वृद्धि विशेष रूप से लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखी गई, जिससे व्यापक बाजार में सुधार हुआ।

इसे भी पढ़ें-Stock market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी तेजी

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 127 अंक (0.22 प्रतिशत) की तेजी देखी गई और यह 57,471 पर था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 20 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,772 पर कारोबार कर रहा था। इस सकारात्मक रुझान के बीच ऑटो, एफएमसीजी, कंजप्शन, प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स प्रमुख लाभ में थे। हालांकि, आईटी, फार्मा, मेटल, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल Share Marketएंड गैस इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचयूएल, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख स्टॉक्स के प्रदर्शन ने बाजार को ऊपर खींचा। वहीं, इटरनल (जोमैटो), टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और एनटीपीसी जैसे स्टॉक्स में गिरावट रही।

विशेषज्ञों के अनुसार, जीएसटी दरों में कटौती ने व्यापारियों और निवेशकों के मनोबल को मजबूत किया है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार के अनुसार, जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहा है और इससे कई क्षेत्रों को लाभ हुआ है। इसका अंतिम लाभार्थी भारतीय उपभोक्ता है, जो कम कीमतों का लाभ उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि “इस सुधार के परिणामस्वरूप भारतीय विकास दर में मजबूती आ सकती है, और यह वित्त वर्ष 26 में 6.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 में 7 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

ग्लोबल मार्केट का हाल:

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, एशिया के अधिकांश बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। टोक्यो, सोल और बैंकॉक में तेजी रही, जबकि शंघाई, जकार्ता और हांगकांग के बाजारों में गिरावट थी। अमेरिकी बाजार भी मिश्रित बंद हुए, जिसमें डाओ जोन्स सपाट और नैस्डैक सकारात्मक था।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *