Voter Rights Yatra का दूसरा दिन, राहुल-तेजस्वी ने सूर्य मंदिर में एक साथ की पूजा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, राज्य के दौरे Voter Rights Yatra पर आए विपक्षी नेता राहुल गांधी ने सोमवार को औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। परिक्रमा के दौरान उन्होंने जल चढ़ाया। उन्होंने मंदिर के इतिहास से भी परिचित हुए। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राहुल गांधी के सूर्य मंदिर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंदिर की परिक्रमा पूरी करने के बाद उनका काफिला रफीगंज पहुँचा।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर आया लालू यादव का ऐसा बयान

बाहर समर्थकों का हुजूम नारे लगा रहा था। राहुल गांधी ने आगे की सीट से आगे बढ़ते हुए दर्शकों की ओर हाथ हिलाया। राहुल और तेजस्वी ने भीड़ का अभिवादन करने के लिए कार से बाहर कदम रखा। अंबा चौक पर बड़ी संख्या में समर्थक जमा थे। वे सुबह से ही नेताओं के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दोनों में से कोई भी यहाँ नहीं रुका। राहुल गांधी का काफिला तेल्हाड़ा होते हुए अंबा चौक के बाद नरहर अंबा पहुँचा।

सुबह लगभग 8 बजे राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद के अंबा से देव की ओर प्रस्थान कर गया। अंबा चौक पर काफिले का ठहरना नहीं हुआ और किसानों से मुलाकात भी नहीं हो पाई, जिससे कुटुंबा प्रखंड के अंबा क्षेत्र के समर्थकों में असंतोष देखा गया। वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन, औरंगाबाद जिले के देव में स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन देव सूर्य मंदिर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने विधिवत पूजा-अर्चना और दर्शन किए।

उनके साथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह, राजद प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह सहित महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे। मंदिर ट्रस्ट ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हर अंधकार से लड़कर न्याय के सूर्योदय की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *