Sambhal Violence Report: सीएम योगी को जांच कमेटी ने दी चौंकाने वाली रिपोर्ट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

Sambhal Violence Report: संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हुई हिंसा मामले में गठित जांच कमेटी ने सीएम योगी को 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है। तीन सदस्यीय समिति ने यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में संभल की जनसंख्या और डेमोग्राफी को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-PM Modi ने ट्रंप को दे दिया टैरिफ पर जवाब, बोले-‘मेड इन इंडिया खरीदें’

इस रिपोर्ट में संभल के इतिहास के दंगों समेत 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा का भी जिक्र है। दरअसल दंगों की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति ने पाया कि सांप्रदायिक दंगों के कारण शहर में हिंदुओं की आबादी में काफी गिरावट आई है। दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति ने जिले की डेमोग्राफी बदल दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में संभल में हिंदुओं की आबादी 15 से 20 प्रतिशत रह गई है।

हाल के दंगों में भी, कथित तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाने की योजना थी, लेकिन हिंदू बहुल इलाकों में पुलिस की मौजूदगी ने बड़े पैमाने पर जनहानि को रोका। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संभल आतंकवादियों का अड्डा बन गया है। आजादी के बाद से अब तक यहां 15 दंगे हो चुके हैं। हालांकि रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हिंसा भड़काने के लिए दंगाइयों को बाहर से बुलाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है हाल के वर्षों में, संभल विभिन्न आतंकवादी संगठनों का केंद्र बनकर उभरा है। यहां अल-कायदा और हरकत-उल-मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी समूहों ने इस इलाके में अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया है।

इस बीच, जांच रिपोर्ट के बारे में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने कहा कि संभल में हुई घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। आज आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है और इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

बता दें कि मुगलकालीन जामा मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के बाद संभल में हुई हिंसक झड़पों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल नवंबर में जांच के आदेश दिए थे। यूपी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी। इसमें पूर्व सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज देवेंद्र अरोड़ा को अध्यक्ष बनाया गया। सेवानिवृत्त आईपीएस एके जैन और अमित प्रसाद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *