एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ दिनों से सैयारा (Saiyara) फिल्म ने तूफान ला दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गानों ने तो धमाल मचा रखा है। यंगस्टर्स के बीच फिल्म इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है कि कमाई के मामले में इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें-मालेगांव ब्लास्ट केस के सभी आरोपी बरी, ओवैसी ने साधा निशाना
सैयारा (Saiyara) का क्रेज इस कदर लोगों के सिर चढ़ा है कि यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आपको बता दें कि सैयारा घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाली है। हालांकि वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन वो भी कुछ ज्यादा नहीं। अब यह फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है और उसके बाद इस फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड हो जाएगा। ओवरऑल वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म का आंकड़ा 420 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है।

बात करें अगर सैयारा (Saiyara) को टक्कर देने वाली फिल्म की तो वो है-‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatara Narasimha); जो सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद से ही ये फिल्म हर जगह छाई हुई है। ये एक एनिमेटिड फिल्म है जिसे हिंदी में भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसने कांतारा और केजीएफ जैसी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को भी फिल्म को 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है।
‘महावतार नरसिम्हा’ पहले हफ्ते में ही होम्बले की ‘कांतारा’ (15 करोड़) और ‘केजीएफ’ (21,45 करोड़) के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatara Narasimha) के हिंदी वर्जन ने पहले वीक में ही 25.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।