नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) से सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह समारोह परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुआ। सानिया, मुंबई की पेट न्यूट्रिशन और वेलफेयर फर्म मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में डिजिग्नेटेड पार्टनर और डायरेक्टर हैं। वह मुंबई के बड़े बिजनेसमैन रवि घई की पोती भी हैं।
इसे भी पढ़ें-PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सचिन (Sachin Tendulkar) अपनी होने वाली बहू के साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सगाई के इस कार्यक्रम से मीडिया पूरी तरह अनजान था लेकिन बुधवार को अचानक खबर आई की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन की होने वाली मंगेतर सानिया चंडोक बताई जा रही हैं। अर्जुन और सानिया (Saaniya Chandok) ने एक प्राइवेट कार्यक्रम में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की।

हालांकि सगाई की फोटो भी अभी तक सामने नहीं आई है। आपको जो सोशल मीडिया पर सगाई की फोटो दिख रही है वो एआई जेनेरेटेड है। लेकिन 24 घंटे के अंदर एक ऐसी तस्वीर सामने आ गई जिससे संकेत मिल गए कि सानिया अब तेंदुलकर परिवार का अंग है। सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग में सानिया सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ नजर आई। वीडियो में सचिन के पीछे अंजलि तेंदुलकर, सारा और हरे रंग के सूट में सानिया भी नजर आ रही हैं। सचिन ने एकेडमी की ओपनिंग नारियल फोड़कर की। इस मौके पर परिवार के बड़े नजदीकी लोग ही मौजूद थे जिसमें सानिया का होना सारी कहानी कहता है।
बता दें कि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ सानिया अक्सर दिखाई दे जाती थीं। वहीं, सारा ने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया और अर्जुन बचपन के दोस्त हैं। सानिया सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। वह प्राइवेट लाइफ जीने में ज्यादा विश्वास करती हैं। सानिया (Saaniya Chandok) ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और खुद मुंबई में एक पेट स्पा सैलून चलाती हैं।