दूसरे वनडे में 277 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को मिला आसान लक्ष्य

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (SA vs Aus) का दूसरा वनडे मैच आज यानी 22 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर री एरिना में खेला जा रहा है। दूसरे ODI में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका 277 रन बनाकर ऑलआउट नहीं हुई, बल्कि मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों की बदौलत 277 रन बनाने में सफल रही। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-AUS vs SA 3rd T20: डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 गेंदों में ठोक डाले इतने रन, टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

इस मैच में जहाँ एक ओर दक्षिण अफ्रीका की नजरे सीरीज जीतने पर होगी जबकि मेहमान ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा वो भी सीरीज में बने रहने के लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 49.1 ओवर में 277 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार भी नहीं कर सके। दोनों मैचों की शुरुआत शानदार प्रदर्शन से करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) ने दूसरे वनडे में भी कमाल दिखाते हुए एक रोचक अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 74 रन ठोके। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। जबकि कप्तान एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके। जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन ने प्रत्येक ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए, जिससे विपक्षी टीम के रन रोकने में काफी मदद मिली। इसके अलावा जोश हेज़ेलवुड ने भी एक विकेट लेकर अंत तक दबाव बनाए रखा।

बता दें कि कंगारुओं के लिए करो या मरो का मुकाबला है। वनडे विश्व चैंपियन टीम इस समय 50 ओवर के प्रारूप में फॉर्म में नहीं है, जहां इससे पहले उसे श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं देखने को मिला। दूसरी ओर पहला वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम का आत्मविश्वास भरी हुई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *