Ross Taylor: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तोड़ा संन्यास, जानें कौंन है न्यूजीलैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपना संन्यास वापस ले लिया है। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान अब समोआ के लिए खेलते नजर आएंगे। उनका करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 41 वर्षीय रॉस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें-Amit Mishra Retirement: अमित मिश्रा के 25 साल के करियर का अंत, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

रिटायरमेंट से वापसी की पोस्ट शेयर करते हुए रॉस टेलर ने समोआ क्रिकेट की जर्सी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने नीचे कैप्शन लिखते हुए जानकारी दी कि अब वह मैदान पर नीली जर्सी पहनकर समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने लिखा कि यह न केवल क्रिकेट में वापसी है, बल्कि एक बार फिर मैं अपने देश और संस्कृति को सबके सामने पेश कर पाऊंगा और यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस खेल को कुछ देने, टीम में शामिल होने और मैदान और ड्रेसिंग रूम, दोनों में अपने अनुभव साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

रॉस टेलर अगले साल होने वाले विश्व कप में अपनी टीम को टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराने की पूरी कोशिश करेंगे। वह समोआ क्रिकेट के लिए अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए खुद को समर्पित करने की बात कही। रॉस ने यह भी कहा कि वह हमेशा से इस टीम में योगदान देना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर योगदान देना होगा। उन्होंने सोचा था कि वह एक कोच के तौर पर योगदान देंगे, लेकिन अब एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होना उनके लिए एक अलग अनुभव होगा।

रॉस टेलर ने साल 2006 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में खेले 112 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में 7683 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 236 मैच खेले हैं और 220 पारियों में 47.89 की शानदार औसत से 8607 रन बनाए हैं। इस दौरान टेलर ने 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में रॉस ने 102 मैचों की 84 पारियों में 122.7 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *