एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉरर (horror) और सुपरनैचुरल जॉनर का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है। जैसे ही इस तरह की कोई फिल्म या series आती है तो उसका क्रेज देखने को बनता है। अब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ऐसी ही एक सीरीज लेकर आ रहे हैं; जिसका नाम अंधेरा है। अंधेरा (Andhera) एक इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है।
इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च, आमिर खान की इस हरकत का वीडियो वायरल
Andhera सीरीज में प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला जहां मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं उनके साथ वत्सल सेठ, प्रवीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘अंधेरा’ को क्सेल एंटरटेनमेंट (Xcel Entertainment) के बैनर तले फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, मोहित शाह, कासिम जगमगिया और करण अंशुमन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जबकि विशाल रामचंदानी इसके एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।

आठ एपिसोड की इस सीरीज Andhera को गौरव देसाई, चिंतन सारदा और राघव डार ने लिखा है। इसका निर्देशन भी राघव डार ने किया है। यह सीरीज 14 अगस्त, 2025 से Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। यह शो इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही विजुअल अनुभव देगा।
‘अंधेरा’ का ग्लोबल प्रीमियर होगा। यानी यह भारत के साथ दुनिया के 240 से अधिक देशों में एक साथ रिलीज होगी। Prime Video ने घोषणा की है यह वेब सीरीज इसी महीने 14 अगस्त 2025 से स्ट्रीम होगी। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने हाल ही में अपनी एक फिल्म 120 बहादुर अनाउंस की है। ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।