नई दिल्ली। देश में रील्स बनाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने रील्स को लेकर लोगों की दीवनागी को भुनाने का नया फॉर्मूला तैयार किया है। यदि अगर आप सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक रखते हैं, तो सरकार आपके लिए रील के जरिये पैसे कमाने का एक कमाल का अवसर लेकर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार ने एक रील मेकिंग कॉन्टेस्ट (Reel Making Contest) का आयोजन किया है।
इसे भी पढ़ें-Instagram में आ गए 3 कमाल के फीचर्स, अब रीपोस्ट कर सकेंगे रील्स
इस कॉन्टेस्ट के जरिए सरकार उन नागरिकों को पुरस्कृत करेगी, जो इस योजना पर प्रभावशाली रील बनाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर आप 2,000 रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं। पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में प्रेरित करना है। इसके तहत, सरकार घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे लोग कम खर्च में सस्ती और साफ बिजली का उपयोग कर सकें। 15 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉन्च की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2030 तक 500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता प्राप्त करना है।

Reel Making Contest की नियम और शर्तें-
सरकार ने इस योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रील मेकिंग कॉन्टेस्ट की घोषणा की है, जिसमें भाग लेने के लिए कुछ खास नियम हैं:
-रील की लंबाई 90 सेकंड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
-रील हिंदी, अंग्रेजी या किसी अन्य लोकप्रचलित भाषा में बनाई जा सकती है।
-रील को इंस्टाग्राम पर #Mysolarreel हैशटैग के साथ अपलोड करना होगा।
-इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए।
-यदि रील आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड एडिटिंग टूल्स से बनाई जाती है, तो उसमें स्पष्ट डिस्क्लोजर होना चाहिए।
रील भेजने की अंतिम तारीख:
MyGov portal पर रील जमा करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर, 2025 है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले 20 विजेताओं को 2,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा, और सरकार द्वारा उनकी रील को क्रेडिट के साथ शेयर भी किया जा सकता है।