रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च, आमिर खान की इस हरकत का वीडियो वायरल

Shweta Media
2 Min Read

मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म कुली का ट्रेलर धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस दौरान अभिनेता अलग ही अंदाज में नजर आए। चेन्नई में रजनीकांत की फिल्म कुली का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ। इस इवेंट में आमिर खान की सरप्राइज एंट्री ने हर किसी को खुश कर दिया। इवेंट से आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) सुपरस्टार रजनीकांत के पैर छूते नजर आ रहे हैं। जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-ओपनिंग डे पर सन ऑफ सरदार 2 ने की इतनी कमाई, जानें कैसी है फिल्म

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जहां रजनीकांत (Rajinikanth) ने निर्देशक लोकेश कनगराज को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, वहीं खुद पर भी उन्होंने जमकर चुटकियां लीं। उन्होंने लोकेश से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए बताया कि ‘कैथी’ देखने के बाद वो खुद उनसे मिलने पहुंचे थे ताकि उनसे पहले कोई और अभिनेता उन्हें न ले जाए।

ट्रेलर लांच में रजनीकांत ने फिल्म की तकनीकी टीम की भी तारीफ की। छायाकार गिरीश गंगाधरन, एडिटर फिलोमिन राज और एक्शन डायरेक्टर अनबरिव की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस फिल्म की असली जान हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) ने फिल्म में अपने किरदार की गहराई का जिक्र करते हुए बताया कि वो खुद एक समय कुली का काम कर चुके हैं। उन्होंने इमोशनल होते हुए वो पल शेयर किया जब उन्हें कॉलेज के एक पुराने दोस्त ने पहचान लिया।

आपको बता दें कि ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार का नाम दाहा होगा। फिल्म में रजनीकांत एक गोल्ड तस्करी करने वाले का किरदार निभाएंगे। उनका नाम देवा होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *