Rajinikanth: एंटरटेनमेंट डेस्क। रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर ‘कुली’ सिनेमाघरों में 14 अगस्त को दस्तक दे रही है। ये फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज होगी। फिलहाल इस एक्शन पैक्ड फिल्म Coolie की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग (advance booking) हो रही है। वहीं अभी फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकी है और इसके प्री टिकट सेल में बंपर उछाल आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च, आमिर खान की इस हरकत का वीडियो वायरल
वहीं ‘कुली’ (Coolie) की जबरदस्त प्री टिकट सेल देखते हुए इसके रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ी बनने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसकी एडवांस बुकिंग (advance booking) के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक Rajinikanth की कुली ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 9 लाख 96 हजार 436 टिकटों की प्री सेल की है। हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 24 हजार 450 टिकट की प्री बुकिंग हुई है। तेलुगु में ‘कुली’ के अब तक 1 लाख 16 हजार 879 टिकटों की एडवांस बुकिंग (advance booking) हो चुकी है। कन्नड़ में फिल्म की अब तक 1 हजार 842 टिकटों की प्री सेल हुई है।

पूरे देश में Rajinikanth की फिल्म कुली (Coolie) के अब तक 11 लाख 39 हजार 607 टिकटों की एडवांस बुकिंग (advance booking) हो चुकी है। जिसके बाद इसने अब तक 24.64 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। आपको बता दें कि लोकेश कनगराज निर्देशित इस फ़िल्म की टिकट खिड़की पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से सीधी टक्कर होगी लेकिन रजनीकांत की स्टार पावर को नकारा नहीं जा सकता।
यही वजह है कि इस फिल्म Coolie के सिनेमाघरों में फर्स्ट-डे-फर्स्ट-शो (FDFS) देखने की होड़ के चलते ‘कुली’ की न केवल तमिलनाडु में, बल्कि पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में शानदार एडवांस बुकिंग (advance booking) हो रही है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक सीटों के साथ ‘कुली’ ने प्री टिकट सेल में 32.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।