राहुल गांधी ने पेश किए सबूत, चुनाव आयोग पर फिर लगाए धांधली के आरोप

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

नई दिल्ली। Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर Election Commission पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने सबूतों का दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra elections) में धांधली की गई। एग्जिट पोल कुछ और नतीजे कुछ और थे। महाराष्ट्र में 40 लाख से ज्यादा संदिग्ध वोटर थे।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी को मिली राहत, मानहानि केस में कोर्ट ने दी जमानत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इन लोगों को क्यों बचा रहा है? फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही थी। Election Commission और बीजेपी की मिलीभगत है। चुनाव आयोग वोटिंग के इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता? राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि Maharashtra elections में पांच महीने के अंदर 40 लाख नए मतदाता रहस्यमयी तरीके से वोटर लिस्ट में जोड़ दिए गए। उनका कहना है कि ये वोटर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच जोड़े गए, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं।

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि हमारे आंतरिक सर्वे में कर्नाटक में हम 16 सीटें जीत रहे थे लेकिन हकीकत में केवल 9 सीटें जीती। जब हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर छानबीन की तो पता चला केवल एक विधानसभा सीट महादेवपुरा के भारी अंतर से बीजेपी ने जीत ली। इस विधानसभा सीट पर एक लाख फर्जी वोटर बनवाए गए।

Rahul Gandhi ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है लेकिन Election Commission ने इसे देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही आयोग ने सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने की बात कही, जो चौंकाने वाला था। इन बातों से हमें पक्का यकीन है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव चोरी कर रहा है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *