स्पोर्ट्स डेस्क। अभी आईपीएल 2026 में समय बाकी है लेकिन उसकी तैयारियां अभी से दिखने लगी है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अचानक राजस्थान रॉयल्स का इतने दिनों का साथ छोड़ दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर फैंस को यह जानकारी दी है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने खुद हेड कोच पद छोड़ने का निर्णय लिया है। वह पिछले सीजन से टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन टीम के प्रदर्शन समय-समय पर उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा।
इसे भी पढ़ें-Women World Cup 2025 के लिए टीम की घोषणा, इस टॉप खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स से वापसी एक साल पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत के मुख्य कोच पद छोड़ने के साथ जुड़ी हुई बताई जा रही थी। बता दें कि राहुल द्रविड़ 2011 से 2013 तक एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे। इसके बाद साल 2015 तक मेंटर के रूप में टीम का साथ दिया लेकिन अब आज उन्होंने अचानक यह फैसला सुना दिया; जिससे हर कोई हैरान है। इस सिलसिले में Rajasthan Royals ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, “आज राजस्थान रॉयल्स यह घोषणा कर रहा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपने कार्यकाल को समाप्त करेंगे।”

आगे टीम ने लिखा कि राहुल काफी समय से राजस्थान रॉयल्स के सफर में टीम के केंद्र में रहे हैं। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी को प्रभावित किया, टीम के भीतर मजबूत मूल्यों की स्थापना की और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक स्पष्ट छाप छोड़ गया। फ्रेंचाइजी ने यह भी बताया कि राहुल को एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, जो उन्होंने स्वीकार नहीं किया और साथ ही उनके सेवाओं के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद भी व्यक्त किया गया।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल की थी और 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन के दौरान द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच अनबन की खबरें भी सामने आईं थीं। हालांकि, दोनों ने इन खबरों को नकार दिया था।