वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज किसानों को सौगात दी है। उन्होंने किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की 20 वीं किस्त जारी कर दी है। इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए विकास योजनाएं भी उपहार में दी हैं।
इसे भी पढ़ें-अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, रेड के बाद अब ED ने भेजा समन
उन्होंने डीबीटी के माध्यम से लगभग 9.70 करोड़ किसानों के बैंक खाते में योजना की 20वीं किस्त हस्तांतरित की। इसके लिए वाराणसी में बाकायदा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां से ये किस्त जारी की गई है। ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आप अगर पात्र हैं तो आपके बैंक खाते में भी पीएम किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त आ गई होगी। हम आपको यहां कुछ तरीके बताते हैं जिससे आपको क़िस्त का लाभ मिला है या नहीं; ये आप ये आसानी से चेक कर सकते हैं।

बता दें कि आपको सरकार (government) की तरफ से मैसेज भेजा जाता है कि आपके बैंक खाते में किस्त भेज दी गई है जिससे आप जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिल गया है। हालंकि अगर आपको ये मैसेज नहीं मिला है कि Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त आपके खाते में आ गयी है तो आपको बैंक की तरफ से आए मैसेज को चेक करना होगा क्योंकि इसके माध्यम से भी आपको किस्त जारी होने की जानकारी मिल सकती है।
अगर आपको सरकार की तरफ से या बैंक की तरफ से कोई मैसेज नहीं मिला है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी एटीएम पर से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। यहां पर डेबिट कार्ड के द्वारा आप अपना बैलेंस चेक करें। इसके लिए मिनी स्टेटमेंट निकालें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं। अब आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आपको अपने बैंक जाना होगा। यहां पर आप अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर क़िस्त की पैसो की जानकारी ले सकते हैं।