लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बागी विधायक पूजा पाल (MLA Pooja Pal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी गई। दरअसल यूपी विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने अपनी बात रखते हुए सीएम योगी (CM Yogi) की जमकर तारीफ की थी। अब ये तारीफ उन्हें महंगी पड़ गई है।
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी
कौशांबी स्थित चायल से विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) को संबोधित सपा चीफ Akhilesh Yadav द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया- आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की गई हैं तथा आपको सचेत करने के उपरान्त भी उक्त गतिविधियों आपके द्वारा बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है।
पूजा पाल (Pooja Pal) लंबे समय से बागी तेवर अपनाए हुए थीं। कई बार वे सोशल मीडिया पर सीएम योगी (CM Yogi) और देश के गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें शेयर कर चुकी थीं। हालांकि इन सब बातों के बाद भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उन्हें निष्कासित नहीं किया था लेकिन सदन में सीएम योगी (CM Yogi) की तारीफ समाजवादी पार्टी को नागवार गुजरी और पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

पूजा पाल ने बीते वर्ष राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ वोट दिया था और उनको बागी माना जा रहा था। समाजवादी पार्टी ने बागी रुख अपनाने वाली विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर कर दिया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करने से पहले उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के आरोप में उनके खिलाफ पार्टी ने निर्णय लिया।
बता दें कि विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने सीएम योगी (CM Yogi) की तारीफ करते हुए सदन में कहा था कि उन्होंने अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिला दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए हैं। उन्होंने कहा था कि सीएम योगी उनके साथ ही प्रदेश की कई महिलाओं को न्याय दिलाया है। जब मेरी बात किसी से नहीं सुनी तब सीएम योगी ने मेरी बात सुनी। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है।