नई दिल्ली। हिमांचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद अब PM Modi कल आपदा प्रभावित उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। यूपी के वाराणसी में पीएम मोदी जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम द्विपक्षीय वार्ता के बाद वह उत्तर प्रदेश भी आएंगे। वहीं उत्तराखंड के बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
इसे भी पढ़ें-PM Modi SCO Summit China: ‘ड्रैगन और हाथी की दोस्ती…’; शी जिनपिंग के साथ बैठक में बोले PM मोदी
पीएम मोदी के कार्यक्रमों की लिस्ट पर गौर करें तो वह वाराणसी में सुबह करीब 11:30 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ रहेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। वाराणसी में दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी सांस्कृतिक संबंधों, आध्यात्मिक संबंधों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री से वार्ता में सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।इसके अलावा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा के बाद घोषित हुयी थी। उस दौरान भी दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘प्रमुख रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचाया था।

दरअसल मॉरीशस हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार और निकट समुद्री पड़ोसी है, जो भारत के ‘ओशनसागर’ दृष्टिकोण और ‘पड़ोसी पहले’ नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दोनों देशों के बीच गहरा सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों की समृद्धि के लिए, बल्कि वैश्विक दक्षिण की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
वाराणसी में लगभग 4 घंटे के रुकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। वह देहरादून जाएंगे और उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम करीब पांच बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शासन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीएम के दौरे को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।