Rajiv Gandhi की जयंती पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi की जयंती पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलिकी 81वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट किया। प्रधानमंत्री ने लिखा, “आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।”

इसे भी पढ़ें-दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शख्स ने जड़ा थप्पड़, हिरासत में आरोपी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक अद्भुत नेता बताया जिन्होंने देश को 21वीं सदी में पहुंचाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘X’ पर लिखा, “आज सद्भावना दिवस के अवसर पर, हम राजीव गांधी को याद करते हैं, एक असाधारण नेता जिन्होंने लाखों लोगों में आशा का संचार किया और भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया।”

उन्होंने आगे लिखा, “मतदान की आयु 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मज़बूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर ज़ोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे राजीव गांधी के अभूतपूर्व कदमों ने देश में क्रांतिकारी बदलाव लाए।”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमें आपसे करुणा, प्रेम और देशभक्ति का धर्म विरासत में मिला है। हम दोनों इस धर्म का हमेशा पालन करेंगे। इसे कोई तोड़ नहीं पाएगा, कोई इसे रोक नहीं पाएगा, न ही हमारे कदम कभी डगमगाएंगे।” कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने लिखा, “भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि।”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, “देश को आधुनिकता और उदारीकरण की ओर ले जाने वाले, सूचना, संचार और कंप्यूटर क्रांति के अग्रदूत, पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने वाले और देश नीति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन! आज पूरे देश को उनकी दूरदर्शिता और तकनीक प्रेम का लाभ मिल रहा है।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ राजीव गांधी की जयंती पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं। उनके प्रगतिशील विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी। भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार क्रांति का सूत्रपात करने के साथ ही उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया और युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार भी दिलाया। उनकी विरासत को जीवित रखते हुए, हम एक समृद्ध, समावेशी और प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए कृतसंकल्प हैं।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *