नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में दो अहम मार्ग-परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने आम नागरिकों को संबोधित किया और अपने संबोधन के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर आया लालू यादव का ऐसा बयान
उन्होंने कहा कि देशवासियों ने वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ खादी को भी अपनाया है। हमारा ‘मेड इन इंडिया’ अब UPI के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा वास्तविक-डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है। प्रधानमंत्री ने संकेतों-ही-संकेतों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत में रहते हुए स्थानीय उत्पाद ही खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर जोर दें।
पीएम मोदी ने दिल्ली में कार्यक्रम में बोलते हुए आगे कहा कि आप लोग लोकल के बोल पर मेरा समर्थन दें। उन्होंने कहा कि 11 साल पहले अपनी जरूरत के ज्यादातर फोन हम बाहर से आयात करते थे, पर अब अब समय यह है कि अधिकतर भारतीय मेड इन इंडिया फोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं। हम लगभग 35 करोड़ मोबाइल फोन बना रहे हैं और इन्हें निर्यात भी कर रहे हैं।

ट्रम्प के अलावा पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को भी खड़े होकर नसीहत दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकारें एक साथ सत्ता में हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस पूरे क्षेत्र में भाजपा को कितना आशीर्वाद मिला है। हालांकि कुछ पार्टियाँ इस आशीर्वाद को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं; वे लोगों के भरोसे और जमीन पर मौजूद हकीकत से पूरी तरह कट चुकी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अगस्त का महीना आजादी और क्रांति के रंगों में रंगा हुआ है। आजादी के इस त्यौहार के बीच देश की राजधानी दिल्ली विकास क्रान्ति की गवाह बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया, भारत को देखती है और परखती है, तो उसकी पहली नजर हमारी राजधानी दिल्ली पर पड़ती है। इसलिए हमें दिल्ली को ऐसा विकास का मॉडल बनाना होगा, जिसमें हर व्यक्ति महसूस करे कि हाँ, यह एक विकसित देश की राजधानी है।