नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को Delhi-NCR को करोड़ों की सौगात देते हुए अर्बन एक्सटेंशन रोड- II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-PM Modi: ‘मोदी दीवार खड़ी है’…, लाल किले से पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया साफ संदेश
आपको बता दें कि इन दोनों हाई-स्पीड कॉरिडोर्स, जिनमें अर्बन एक्सटेंशन रोड- II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) शामिल हैं; के लोकार्पण से दिल्ली-हरियाणा (Delhi-NCR) के बीच आवाजाही अब और भी ज्यादा सुगम एवं सुविधाजनक हो जायेगी। इन सड़क परियोजनाओं के बनने में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत आयी है और अब इसके बनने से सिर्फ एनसीआर क्षेत्र में ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी यातायात संचालन बेहतर होगा।
Delhi-NCR के 10.1 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन के बनने पर लगभग 5,360 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह हिस्सा शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक और फिर वहाँ से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक फैला है। इस सेक्शन की खास बात यह है कि इसमें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, डीएमआरसी की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन शामिल हैं। इसके साथ ही बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को आपस में जोड़ते हुए यह मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।

हालांकि इस पर सरकार का कहना है कि इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक मैनेजमेंट ज्यादा बेहतर होगा और इस लिहाज़ से यह प्रोजेक्ट गेम-चेंजर साबित होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत का स्रोत होगा, जबकि UER-II दिल्ली के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से ट्रैफिक का दबाव घटाएगा। इसका सीधा असर आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि पर होगा और दिल्ली-हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच महीनों के प्रशासनिक अनुभव के आधार पर मैं यह स्पष्ट करती हूं कि आप एक दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी सोच में भारत के हर नागरिक की भागीदारी है। आपकी नीतियाँ भारत के प्रत्येक राज्य को बराबर का भागीदार मानती हैं, और आपके संकल्प से प्रत्येक नागरिक आत्म-विश्वास से भरा हुआ महसूस करता है। आप वह शक्ति हैं जिसने राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।”