Pakistan vs Afghanistan: राशिद खान ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई, ये खिलाड़ी बना गेम चेंजर

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान की टीमें त्रिकोणीय सीरीज खेल रही हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को पहला मैच खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। वहीं राशिद खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़ें-Sri Lanka vs Zimbabwe: श्रीलंका-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे, मैदान में उतरते ही इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के पर 187 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान आगा ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरीद अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर खेले और 26 रन दिए। उन्होंने एक विकेट भी लिया।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन ही बना पाई और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान भले ही ये मैच हार गया हो लेकिन राशिद खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। राशिद ने मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 243.75 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। राशिद ने महज 16 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 1 चौका निकला। केवल राशिद खान ही नहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 27 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली जबकि अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की अहम भूमिका रही जो अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 3.5 ओवर में 31 रन दिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाजऔर सूफियान मुकीम को दो-दो विकेट मिले। वहीं सलमान आगा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *